❗❗🌼🌼🌼🌼🌼🌼❗❗
आप सभी सनातन धर्मावलम्बी सज्जनों को नववर्ष विक्रम संवत्सर *2081* एवं वासंतिक नवरात्र की स्नेहाशीष एवं शुभ कामनायें।
🕉️🔻🔸🔻🔸🕉️🔸🔻🔸🔻🕉️
नवरात्रि का शुभारंभ *09 अप्रैल 2024 मंगलवार* से हो रहा है । नौ दिनों तक चलने वाली इस उपासना में आदिशक्ति भगवती दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना की जाती है।
🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃
-:घट स्थापना शुभ मुहूर्त:-
1. सुबह 09:15 Am से दोपहर 01:50 Pm तक...!
2.अभिजित मुहूर्त:- 11:57Am से 12:48Pm तक
सन्देश को ध्यान पूर्वक पढ़े ।
✨✨✨✨✨✨✨✨✨
नवरात्रि व्रतों का क्रम:-
🌼- नवरात्रि दिन 1 प्रतिपदा कलश स्थापना: 09 अप्रैल 2024 : मां शैलपुत्री पूजन.!
🌼- नवरात्रि दिन 2, द्वितीया : 10 अप्रैल 2024 : मां ब्रह्मचारिणी पूजन..!
🌼- नवरात्रि दिन 3, तृतीया: 11 अप्रैल 2024 : मां चन्द्रघण्टा, एवं *गणगौर* पूजन..!
🌼- नवरात्रि दिन 4, चतुर्थी: 12 अप्रैल 2024 मां कुष्मांडा पूजन..!
🌼- नवरात्रि दिन 5, पंचमी : 13 अप्रैल 2024: मां स्कंदमाता पूजन..!
🌼- नवरात्रि दिन 6, षष्ठी : 14 अप्रैल 2024 : मां कात्यायनी पूजन.!
🌼- नवरात्रि दिन 7, सप्तमी : 15 अप्रैल 2024 : मां कालरात्रि पूजन..!
🌼- नवरात्रि दिन 8, अष्टमी : 16 अप्रैल 2024 : मां महा गौरी पूजन.!
🌼- नवरात्रि दिन 9,  नवमी : 17 अप्रैल 2024 : मां सिद्धिदात्री ,कन्या पूजन..!
- एवं श्री राम नवमी(श्रीराम जन्मोत्सव)
🌼- नवरात्रि का पारण,-दिन 10, दशमी : 18 अप्रैल 2024 को....
*नोट*-
नवरात्रि का परायण  दशमी में अथवा अपनी कुल परम्परा के अनुसार अष्टमी या नवमी  में करें।
🌹1.*श्रीराम नवमी एवं श्रीरामचरितमानस जयन्ती* 17 अप्रैल 2024 को मनाई जाएगी।
🌹2. *श्री हनुमान जयन्ती* 23 अप्रैल 2024 मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाएं।
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
कृपया सन्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ें! और इससे सम्बन्धित जानकारी के लिए फोन न करें ।
----------------------------------------
🌹इस नवरात्र में आपके आर्थिक लाभ हेतु *परम गोपनीय उपाय* ।
 मैं आचार्य नीरज चित्याल इस बार आप के शारिरिक,मानसिक एवं आर्थिक कष्ट से रक्षा हेतु संकल्प लेकर भगवती की आराधना कैसे करें बता रहा हूँ।
इस साधना का
श्रेष्ठ संकल्प  :--
*"मैं अमुक गोत्रोत्पन्न...... अमुक नाम......... इस वासन्तिक नवरात्रि में भगवती दुर्गा की प्रसन्नता के लिए, ज्ञात अज्ञात अपराधों के पाप से अपने स्वजनों के तन मन धन  की रक्षा के लिये, भगवती का श्रद्धा भक्ति पूर्वक अमुक जप/पाठ/अनुष्ठान द्वारा आराधना करने जा रहा हूँ।""*
इस संकल्प में आप अपनी अन्य कामना भी जोड़ सकते हैं।
धन की स्थिरता के लिए विशेष रूप से:-
*भगवती को पान के पत्ते के ऊपर लौंग,इलाइची एवं  लाल पुष्प के साथ कमलगट्टा रखकर अर्पण करें ।*
प्रार्थना करें:-
अपराध सहस्राणि क्रियन्तेऽर्हिनशं मया।
दासोऽयमिति मां मत्वा क्षमस्व परमेश्वरी।।
हे माँ! मुझ से दिन-रात हजारों अपराध हुए हैं, और हो रहे हैं, किन्तु आप अपना सेवक समझकर मुझे क्षमा करें।
आपकी मङ्गल कामना हेतु माँ दुर्गा से प्रार्थना है कि भगवती आप सबकी तन,मन,धन से सदा रक्षा करें।
Comments
Post a Comment